दार्जिलिंग संसदीय सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस ने मुनीष तमांग को टिकट तो दे दिया है, लेकिन उनकी उम्मीदवारी का विरोध खुद विनय तमांग और उनके समर्थक करने लगे हैं. विनय तमांग के समर्थकों को लगता है कि कांग्रेस ने विनय तमांग के साथ खिलवाड़ किया है. उन्हें धोखा दिया गया है. इसलिए विनय तमांग गुट कांग्रेस उम्मीदवार मुनीष तमांग की उम्मीदवारी का विरोध करेगा और उनके प्रचार कार्य में भी दिलचस्पी नहीं लेगा. विनय तमांग के विरोध के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस विनय तमांग को लेकर क्या रवैया अपनाती है तथा विनय तमांग के विरोध को किस रूप में लेती है.
काफी दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार कांग्रेस ने दार्जिलिंग संसदीय सीट के लिए मुनीष तमांग को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि मुनीष तमांग दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और हाम्रो पार्टी नेता अजय एडवर्ड के खास दोस्त हैं. अजय एडवर्ड के अनुमोदन के बाद ही कांग्रेस ने मुनीष तमांग के नाम की घोषणा की है.
कुछ दिनों पहले ही मुनीष तमांग कांग्रेस में शामिल हुए थे. पहाड़ में कांग्रेस की तरफ से मुनीष तमांग के उम्मीदवार बनाने की हलचल काफी समय से बढ़ गई थी. लेकिन विनय तमांग ने इसका भारी विरोध भी किया था. विनय तमांग महीनों पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. जबकि मुनीष तमांग 5 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. पहाड़ में लोग खासकर कांग्रेस के लोग चकित हैं कि 5 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए मुनीष तमांग को कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. जबकि विनय तमांग को इस खेल से बाहर कर दिया है.
इससे पहले जब विनय तमांग को कांग्रेस ने पार्टी में शामिल किया था, उस समय यह अफवाह जोरों पर थी कि इस बार कांग्रेस की टिकट पर विनय तमांग कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. विनय तमांग के पहाड़ में एक समर्थक ने बताया कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है. अजय एडवर्ड हाम्रो पार्टी के संस्थापक हैं. वह 28 मार्च को दिल्ली गए थे और कांग्रेस मुख्यालय में जाकर विपक्षी गठबंधन में शामिल हो गए थे. उन्होंने इंडी गठबंधन की ओर से मुनीष तमांग को प्रत्याशी बनाने का अनुमोदन किया था. अजय एडवर्ड के कहने पर ही मुनीष को कांग्रेस में एंट्री मिली थी.
इस तरह से दार्जिलिंग सीट से तीन प्रमुख दलों के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. यहां 26 अप्रैल को चुनाव होगा. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट 3 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसी संभावना है कि कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन भी कल ही हो सकता है. क्योंकि 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है.
कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा के बाद विनय तमांग की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मुनीष तमांग पर हमला करते हुए कहा कि टिकट पाने के लिए ही वह कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अगर मुनीष तमांग कांग्रेस में शामिल होकर काम करते हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. लेकिन मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि वह टिकट पाने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए और अब कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं.
विनय तमांग ने कहा कि मैं इस चुनाव में कांग्रेस के लिए सक्रियता से काम नहीं करूंगा. मैं मुनीष तमांग की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध करता हूं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)