आज सुबह से ही उत्तर बंगाल के विकास मंत्री उदयन गुहा चर्चा में बने हुए हैं | बता दे, केएलओ ने पत्र द्वारा उदय गुहान से 10 दिनों के अंदर 5 करोड़ रुपए भुगतान की मांग की है | इस मामले में उदयन गुहा ने संवाददाता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, केएलओ संस्थान ने व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें 10 दिनों के अंदर 5 करोड़ रुपए की भुगतान की मांग की है | इस मामले को लेकर उदयन गुहा ने कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक और दिनहाटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | जैसे-जैसे सूर्य चढ़ा ठीक वैसे ही यह मामला पूरे शहर में फैल गया, इस मामले में भाजपा के विधायक शंकर घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इन दिनों चर्चा में बने रहने के लिए उदयन गुहा खुदके नाम का ढोल पीट रहे है और उदयन गुहा को केएलओ द्वारा पत्र भेजने में कितनी सत्यता है इसकी जांच होनी चाहिए, तभी मैं इस मामले में स्पष्टीकरण दूंगा | भाजपा विधायक शंकर घोष के इस सवाल का जवाब देते हुए विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि, मैं खबरों के पीछे नहीं भागता खबरें मेरे पीछे भागती है और मुझे चर्चा में रहने की जरूरत नहीं, यह काम तो भाजपा का है जो वह बखूबी कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)