सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी इलाके में आज उत्तेजना का माहौल बन गया | बता दे कि, फूलबाड़ी एक नंबर आंचल में आज एक तालाब भरने और उसके सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय वासी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच विवाद छिड़ गया | इस विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि, तृणमूल की ओर से जमीन को दखल किया जा रहा है, जो हम होने नहीं देंगे साथ ही उन्होंने बताया कि, यहां हर साल इलाके की महिलाएं मिलकर छठ पूजा करती हैं , इसके अलावा यहां और भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस जमीन को वे सभी विकास के नाम में दखल करना चाहते हैं | इस विवाद के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और स्थानीय महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया |
दूसरी ओर इस मामले की खबर मिलते ही भाजपा विधायक शिखा चटर्जी घटनास्थल पर पहुंची और सभी विषयों पर संज्ञान लिया, उन्होंने बताया यह जो हो रहा है यह अन्याय है तालाब का सौंदर्यीकरण हो तो सही है लेकिन यहाँ तो तालाब को भरने का प्रयास किया जा रहा है और बड़े इमारतों के ढांचे भी लाए गए है, जो की पूरी तरह गलत है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)