November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

नेशनल हाईवे पर मौजूदा TOLL सिस्टम खत्म!

चाहे आप जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी आइए या सिलीगुड़ी से बाहर कहीं भी नेशनल हाईवे पर अपनी गाड़ी दौड़ाइए, टोल टैक्स का झंझट खत्म हो चुका है. टोल भरने के लिए अब आपको ना तो लाइन में लगने की जरूरत है और ना ही अपनी बारी का इंतजार करने की. अपनी गाड़ी को कहीं भी रोकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने टोल टैक्स की मौजूदा प्रणाली को समाप्त कर दिया है. उसकी जगह पर सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च कर दिया गया है.

हालांकि अभी सिस्टम लागू हुआ है. इसलिए पूरे फंक्शन में थोड़ा वक्त लग सकता है. फिलहाल टोल प्लाजा पर पहले की तरह ही टोल टैक्स जमा करना होगा. क्योंकि जो सिस्टम लागू किया गया है वह अभी प्राथमिक रूप में है और एक तरह से ट्रायल प्रक्रिया में है. लेकिन बहुत जल्द ही देश भर में नया सिस्टम लागू हो जाएगा. तब नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की आवश्यकता ही नहीं होगी.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है. आमतौर पर टोल प्लाजा पर गाड़ियों की कतार लग जाती है. जब तक टोल टैक्स क्लियर नहीं होता है तब तक गाड़ियां आगे बढ़ती ही नहीं है. इस क्रम में गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है. नितिन गडकरी के ऐलान के बाद अब टोल टैक्स जमा करने के लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. पैसा सीधे आपके अकाउंट से कटेगा. जितनी दूरी तय करेंगे उसके हिसाब से शुल्क लिया जाएगा. इससे सरकार का खजाना भी बढ़ने वाला है.

हालांकि पूरी तरह सिस्टम विकसित होने में कुछ समय लगेगा. फिलहाल सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली जिसको जीएनएसएस भी कहा जाता है, पर तेजी से काम शुरू हो चुका है. फिलहाल यह देश के कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर ही काम करेगा. धीरे-धीरे देश भर के सभी टोल प्लाजा को खत्म कर दिया जाएगा और उसकी जगह GNSS सिस्टम लागू हो जाएगा. अभी इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है.

आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने पहले भी इस संदर्भ में संकेत दे दिया था. उन्होंने कहा था कि टोल टैक्स प्रणाली को सरल करने पर उनका जोर रहेगा.उन्होंने यह काम पूरा करके दिखाया है. नितिन गडकरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह एक कारगर फार्मूला होगा. क्योंकि इसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है. हालांकि यह भी देखना होगा कि टोल प्लाजा खत्म होने तथा GNSS लागू होने से वाहन चालकों का अनुभव क्या रहता है. सवाल तो यह भी है कि टोल प्लाजा खत्म होने से वहां कार्यरत कर्मचारियों का भविष्य क्या होगा अथवा उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा? इन सभी सवालों का उत्तर भविष्य के गर्भ में छिपा है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *