सिलीगुड़ी: हर शनिवार को मेयर गौतम देब टॉक टू मेयर कार्यक्रम के जरिए शहर वासियों की परेशानी सुनते हैं और वे परेशानियों को सुनकर उसे हल करने की कोशिश भी करते हैं, अभी तक इस टॉक टू मेयर कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने मेयर को फोन कर विभिन्न परेशानियों के बारे में बताया था, इस कार्यक्रम में नागरिक सेवाओं से सम्बंधित ही कॉल आते थे | लेकिन आज के टॉक टू मेयर कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्रा ने मेयर को फोन किया जिसे टाउन हॉल का माहौल ही बदल गया | छात्रा ने कहा कि, उनका नाम श्रेयसी वणिक है, वह 34 नंबर वार्ड की निवासी है और हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है और फिर शिकायत करते हुए बताया कि, गर्मी बहुत बढ़ गई है और कक्षा का पंखा खराब हो गया है जिससे छात्रों को कक्षा में बैठकर पढ़ाई करने में विभिन्न तरह की समस्याएं हो रही है और कई छात्र बीमार भी हो रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर पंख मिल जाता तो अच्छा होता है | इतना सुनते ही मेयर ने उस बच्ची को वचन दिया और कहा वे सोमवार स्कूल जाकर पंख लगा देंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)