सिलीगुड़ी: जमीन घोटाला मामलें में एक के बाद एक तृणमूल नेता पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं और पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए छानबीन भी कर रही है | कल शाम को फिर से फूलबाड़ी क्षेत्र के तृणमूल नेता मोहम्मद अहिद को पुलिस ने जमीन घोटाला मामलें में गिरफ्तार किया था | जैसे ही यह खबर सामने आई पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | लोगों की जिज्ञासा लगातार बढ़ती जा रही है कि, आखिर तृणमूल नेता लगातार जमीन घोटाले मामलें में कानून के शिकंजे में फंस रहे हैं उसके पीछे सच्चाई क्या है और तृणमूल नेताओं की छवि भी जनता के सामने धमिल हो रही है | वहीं आज जब इस मामले को लेकर गिरफ्तार तृणमूल नेता मोहम्मद अहिद से जब पत्रकारों ने सवाल पूछे , क्या आपको सरकारी जमीन दखल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, तो उन्होंने सिरे से इस बात को नकार दिया, उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है | इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कई ऐसे सवाल पूछे जिनको सुनकर तृणमूल नेता मोहम्मद अहिद तिलमिला उठे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)