सिलीगुड़ी: जब से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फुटपाथ अतिक्रमण को हटाने का सख्त आदेश दिया है, उसके बाद से भी सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारी मैदान में उतर आए हैं | वे लगातार फुटपाथ में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटा रहे हैं | कल निवेदिता रोड के बाद आज सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा मल्लागुड़ी इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया | इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, लोगों ने आईएनटीटीयूसी के झंडे तले यह विरोध प्रदर्शन किया और शिकायत की , नगर निगम द्वारा एक दिन पहले आकर नोटिस को चिपका दिया जाता है और दूसरे दिन आकर तोड़-फोड़ शुरू कर देते हैं, यदि नगर निगम द्वारा पहले ही कुछ दिनों की मोहलत दी जाए, तो वे अपनी दुकान से सामानों को हटा देंगे, ताकि उन्हें व्यापक नुकसान ना हो |
आज नगर निगम द्वारा मल्लागुड़ी में चलाए गए इस अभियान के दौरान काफी उत्तेजना का माहौल बन गया था | आक्रोशित लोग आईएनटीटीयूसी के झंडे को हाथों में लेकर सड़कों में उतर आए थे | वहीं इस मामले को लेकर जब डिप्टी मेयर रंजन सरकार से पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाता के समक्ष कहा कि, कुछ दिनों की मोहलत दी जाएगी , लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ने जो आदेश दिया है उसी के अनुसार ही कार्य किया जाएगा | राज्य में जो भी कार्य होंगे वह मुख्यमंत्री ही तय करेंगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, पार्टी का झंडा लेकर जो इस तरह की घटना घटित हो रही है, इसका निर्णय पार्टी द्वारा ही ली जाएगी | इसके अलावा उन्होंने कहा कि, राज्य की मुख्यमंत्री और नगर निगम द्वारा मिलकर जो सिद्धांत लिया गया है उसी के अंतर्गत ही कार्य किए जा रहे हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)