सिलीगुड़ी: समाज में सबसे ऊंचा स्थान गुरु का होता है, एक गुरु चाहे तो एक शिष्य को अच्छी शिक्षा देकर जीवन में सफल बना सकता है, तो वहीं यदि गुरु सही ना मिले तो एक शिष्य जीवन भर इस जीवन रूपी मझधार में भटकता ही रहता है | एक गुरु यानी शिक्षक ही एक बच्चों को समय के सदुपयोग के बारे में ज्ञान देता है, लेकिन अभी कुछ शिक्षक ऐसे भी है जिनके बारे में अभिभावक शिकायतें करने लगे हैं कि, वे कक्षा में देर से पहुंचते है | बता दे कि, कुछ शिक्षकों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है कि, वे स्कूल में काफी देर से पहुंचते हैं और बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान नहीं देते हैं | इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर आज जलपाईगुड़ी राजगंज ब्लॉक के बीडीओ प्रशांत बर्मन स्कूलों का दौरा करने पहुंचे | इस दौरान उन्होंने सिलीगुड़ी गेट बाजार वार्ड नंबर 33 में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे कॉलोनी हाई स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री हिंदी हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संवाद दाताओं को बताया कि, कुछ अभिभावकों ने उनसे शिकायत की थी कि, स्कूल में सही तरीके से पढ़ाई लिखाई नहीं करवाई जाती और कई ऐसे शिक्षक है जो समय पर स्कूल नहीं पहुंचते | इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए वे आज स्कूलों का निरीक्षण करने निकले साथ उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण जारी रहेगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)