सिलीगुड़ी: आज दिन भर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में उत्तेजना का माहौल बना रहा । जूनियर डॉक्टरों ने छात्र नेता के नंबर बढ़वाने के मामले को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के डीन संदीप सेन गुप्ता और रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष गौतम देब को भी ज्ञापन सौंपा था । लेकिन रात होते-होते इस प्रदर्शन का अंत हो गया, क्योंकि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता और सहायक डीन ने इस्तीफा दे दिया है । इस दौरान संदीप सेन गुप्ता ने संवाददाता के समक्ष कहा कि, यहां पर जितने भी छात्र-छात्राएं हैं सभी मेरे संतान की तरह है, आज भी प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन फिर भी छात्रों के साथ मेरा अच्छा संपर्क बना रहा , मैं चाहता हूंँ कि, आने वाले दिनों में जितने भी छात्र छात्राएं उनका भविष्य उज्जवल हो । मैंने इस्तीफा किसी दबाव में आकर नहीं दिया, बल्कि छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए दे रहा हूँ। आने वाले दिनों में भी मेरे छात्रों के साथ मेरा संपर्क अच्छा ही बना रहेगा।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)