December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

तृणमूल ने आरजी कर मामले में न्याय की मांग की और सीबीआई पर लगाए आरोप !

सिलीगुड़ी: डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आरजी कर मामले में अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है | आज दार्जिलिंग जिला महिला तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर मामले में न्याय की मांग करते हुए सिलीगुड़ी में मानव श्रृंखला का आयोजन किया | बता दे कि,सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से मानव श्रृंखला शुरू किया गया, महिला तृणमूल कांग्रेस पूरे राज्य में 175 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर न्याय की मांग कर रही है | इस दौरान तृणमूल नेत्री पापिया घोष ने सीबीआई पर जांच में उदासीनता का भी आरोप लगाया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *