October 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

बच्चों ने फैशन शो में अपने जलवे बिखरे !

कर्सियांग: नन्हें-नन्हें बच्चें भी ऐसी प्रतिभाशाली होते हैं कि, वे बड़े-बड़ों को मात दे देते हैं | बता दे कि, कर्सियांग में एक स्थानीय चैनल नमस्ते कर्सियांग द्वारा किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया था | इस किड्स फैशन शो में 4 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले बच्चें शामिल हुए थे, जिसमें 44 प्रतियोगियों ने भाग लिया था | फैशन शो का संचालन सिल्वेस्टर लेप्चा ने किया था | जेनिफर जॉर्ज, वाडचेन लामा और सबीना गिरी इस किड्स फैशन शो इवेंट के जज बने थे, जिन्होंने बखूबी जज की भूमिका को निभाया | फैशन शो के लिए बच्चों को ट्रेनिंग नमस्ते कर्सियांग द्वारा ही दी गई थी | वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कार्सियांग नगर पालिका के अध्यक्ष ब्रिगेन गुरुंग,वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता टीटी लामा, बौद्ध गुरु पेम्बा रिम्पोचेन, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे | इस किड्स फैशन शो में सिलीगुड़ी के अर्णव धानुका प्रिंस और शिक्ची हाड की सुब्बा प्रिंसेस बनी | इसके अलावा आठ प्रतियोगियों को विभिन्न पुरस्कार दिया गया | इस किड्स फैशन शो में दार्जिलिंग, सोनादा, सिलीगुड़ी, तिनधारे, नेपाल और भी विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया था | इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपन्न होने के बाद नमस्ते कार्सियांग के प्रबंधक निदेशक निर्मल गुरुंग ने प्रतियोगियों और अभिभावकों के साथ सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *