December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

राधिकापुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू

मालीगांव: माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज 02 अक्टूबर, 2024 को सियालदह से वर्चुअली राधिकापुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस उद्धाटन समारोह में माननीय शिक्षा, पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकान्त मजूमदार, माननीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर, माननीय सांसदगणऔर अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थें। उद्घाटनी ट्रेन संख्या 04011 (राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल) की यात्रा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थितिके बीच राधिकापुर स्टेशन से 13:35 बजे शुरूहुई। विधायकों और स्थानीय लोगों ने इस नई ट्रेन सेवा का मार्ग के विभिन्न स्टेशनों में स्वागत किया और उनलोगों ने नई दिल्ली के साथ इस क्षेत्र के रेलवे संपर्क को और मजबूत करने की इस नई पहल के लिए भारतीय रेल का आभार प्रकट किया।

अपनी नियमित सेवा के दौरान, ट्रेन संख्या 14011 (राधिकापुर – आनंद विहार टर्मिनल) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को राधिकापुर से 10:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल 18:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में,ट्रेन संख्या 14012 (आनंद विहार टर्मिनल – राधिकापुर) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन राधिकापुर 07:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं मेंकालियागंज, रायगंज, बारसोई जं., कटिहार जं., बरौनी जं., समस्तीपुर जं., बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर जं., गोंडा जं., मुरादाबाद जं.और गाज़ियाबाद होकर चलेगी।

ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिएएक एसी प्रथम श्रेणी,छह एसी 3-टियर, दो एसी 2-टियर, आठ स्लीपर कोच और तीन नन-एसी द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।

इस ट्रेन के शुरू होने से राधिकापुर और उसके आस-पास क्षेत्रों के यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांगपूरी होगी औरउन्हें आसानी से यात्रा करने में सुविधा होगी तथा उक्त क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी। पश्चिम बंगाल और बिहार के एक विस्तृत अंचल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *