December 3, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

सिक्किम में ‘हमारा गांव हमारा गौरव’ पहल के तहत हो रहा है विकास !

सिक्किम: विधायक सह एसकेएम पार्टी के प्रभारी उपाध्यक्ष एल.एन. नेपाल ने मुख्यमंत्री के सलाहकार बिष्णु खतीवड़ा के साथ रिनक निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे | बता दे कि,सिक्किम में ‘हमारा गांव हमारा गौरव’ के पहल के तहत विभिन्न ग्रामों को विकसित किया जा रहा है | आज इसी पहल के मद्देनजर रिनक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया गया | इस दौरे में उर्गेन लेप्चा, पदम शर्मा, सोनम पिंट्सो भूटिया पंचायत सदस्य, जिला सदस्य और अन्य गणमान्य उपस्थित हुए थे | इस दौरे में पक्षियों के कूप का उद्घाटन किया गया | उद्घाटन से पहले इस पक्षियों के कूप का निरिक्षण किया गया | स्थानीय लोगों ने सभी अतिथियों का उत्साह के साथ स्वागत किया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *