सिलीगुड़ी: आज धनतेरस के साथ दीपावली की शुरुआत हो चुकी है | पूरे देश में दीपावली को लेकर तैयारियां की जा रही है, वही सिलीगुड़ी शहर भी रंग-बिरंगे लाइटों से सज चुका है | एक ओर दीपावली तो दूसरी ओर काली पूजा को लेकर शहर वासी बहुत उत्साहित है | वही सिलिगुड़ी पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क है | बता दे कि, सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न अधिकारी पहले से ही सारी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं | आज भी सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी राकेश सिंह सिलीगुड़ी थाने के थाना प्रभारी एवं एसीपी के नेतृत्व में सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न पूजा पंडाल की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे | इस दौरान सिलीगुड़ी पानीटंकी मोड़ स्थित रामकृष्ण व्यायाम शिखा संघ क्लब द्वारा काली पूजा आयोजन का भी जायजा लेने पुलिस अधिकारी पहुंचे, इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने आज सिलीगुड़ी के बड़े बजट पंडालों में पहुंच कर एंट्री,एग्जिट गेट, सीसीटीवी , वालंटियर की संख्या साथ ही सभी व्यवस्था की जानकारी ली | देखा जाए तो हर त्यौहार में सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट शहर वासियों को सुरक्षा देने के लिए तत्पर रहती है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)