दार्जिलिंग: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे पर है और वे कल कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची थी, वहां से वे दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई थी | दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कल शाम को भव्य स्वागत किया गया था | आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग चौरस्ता में सरस मेला का उद्घाटन करेंगी | बता दे कि, कई वर्षों से सिलीगुड़ी में सरस मेला का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन इस बार पहली बार पहाड़ में इसका आयोजन किया जा रहा है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज इसका उद्घाटन करेंगी | मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सुबह दार्जिलिंग भ्रमण पर निकली और इस दौरान उन्होंने दार्जिलिंग वासियों के साथ जनसंपर्क बनाने की कोशिश की, अपने बीच मुख्यमंत्री को पा कर पहाड़ वासी भी काफी खुश दिखे | इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

 
					 
					 
					
 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		