पुष्पा छेत्री जिसकी निर्मम हत्या कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी के भानुनगर इलाके में की गई थी | भक्ति नगर थाने की पुलिस ने इस हत्याकांड की छानबीन करते हुए, कई सारे सबूतों को एकत्र किया और कई सारे खुलासे भी किए, लेकिन इस हत्याकांड ने महिलाओं को फिर से झकझोर कर रख दिया है | पुष्पा छेत्री यह 26 वर्षीय युवती गुरुबथान की निवासी थी और उसके भी कई सपने थे, वह भी एक खुशहाल जीवन जीना चाहती थी और अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार को सहयोग करना चाहती थी | जानकारी मिली है कि, पुष्पा छेत्री रोजगार के लिए सिलीगुड़ी आई और यहाँ पार्लर में काम करने लगी | इसके अलावा कुछ साल पहले वो एक प्रेम प्रसंग में पड़ गई और अंत इस प्रेम प्रसंग के कारण उसकी निर्मम हत्या की गई | फिलहाल तो इस मामले की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है और कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, जगह-जगह पुष्पा छेत्री के लिए न्याय की मांग में आवाज उठ रहे हैं | एक बार फिर बागराकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए पुष्पा छेत्री के लिए आवाज बुलंद किया और उन्होंने कहा कि, जितने भी आरोपी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, साथ ही कुछ महिलाओं ने असुरक्षित की भावना को उजागर करते हुए कहा कि, यदि इस मामले में न्याय नहीं मिली, तो इस तरह के अपराधियों को दोबारा मौका मिलेगा और फिर से वे इसी तरह के अपराधी घटनाओं को अंजाम देंगे | इसलिए हम सभी चाहते हैं कि, इस हत्याकांड से जुड़े सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)