सिक्किम में एक बार फिर से एक शिक्षक की दर्दनाक हत्या कर दी गई है. हत्यारे ने शिक्षक के शव को उनके ही घर के आंगन में दफना दिया. यह घटना सिक्किम के मंगन जिले की है. मृतक मंगन जिले के अंतर्गत अपर सिंघिक इलाके में रहता था. इस घटना से इलाके में आतंक देखा जा रहा है. हर कोई हैरान और भयभीत है. सिक्किम में कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. यह दूसरा मामला है. इसलिए लोग डरे हुए हैं.
जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उनका नाम पासंग टी लेप्चा है. मृतक एक सरकारी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक था. उनकी उम्र 56 साल बताई जाती है. उनका शव उनके ही घर के आंगन में खुदाई करके पुलिस ने बरामद किया. वह अपने मकान में अकेला रहते थे. जिस बेदर्दी से 56 वर्षीय शिक्षक की हत्या की गई है, वह कोई दरिंदा व्यक्ति ही हो सकता है. उनके पूरे बदन पर चोट के निशान है. इसलिए पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
मंगन पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक विभाग और अन्य अन्वेषी टीम हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारा मृतक से खासी दुश्मनी रखता होगा या फिर उससे काफी नफरत करता होगा. मंगन पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी मृतक के बेटे ने दी है. शिक्षक का बेटा गंगटोक में नौकरी करता है.
उसने पुलिस को बताया कि उसकी उनके पिता से आखिरी बातचीत 18 और 19 नवंबर को हुई थी. इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. मृतक के बेटे की लिखित शिकायत के आधार पर मंगन पुलिस जांच के लिए जब शिक्षक के घर पहुंची, तो पुलिस की नजर आंगन में एक जगह गड्डे पर पड़ी. वहां से एक मानव अंग बाहर निकला हुआ था. इसके बाद पुलिस की टीम ने गड्डे की खुदाई की तो गड्ढे से मृतक का शव बरामद हुआ.
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल गंगटोक भेज दिया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी है. अज्ञात के खिलाफ यह मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस और फोरेंसिक विभाग हत्यारे तक पहुंचने के लिए सबूत एकत्र करने में जुटा हुआ है. इसके अलावा सीआईडी का भी हत्यारे का पता लगाने में सहयोग लिया जा रहा है.
पासंग टी लेपचा एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. उनका समाज में अच्छा प्रभाव था. लोग उन्हें एक सामाजिक सम्मानित शिक्षक के रूप में देखते थे. उनकी हत्या से इलाके के लोग मर्माहत हैं और शोक का वातावरण कायम है.आरंभिक तौर पर उनके साथ किसी की दुश्मनी नहीं लगती है. फिर भी पुलिस सभी एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है और अज्ञात हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस को शिक्षक के हत्यारे तक पहुंचने में मदद मिलने की संभावना है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)