सिलीगुड़ी: ‘इस तस्वीर पर थूको और मेरे चेहरे पर मारो जूता’ यह लिखा है बांग्लादेश के शासक मोहम्मद यूनुस के खिलाफ लगे पोस्टर पर , आप समझ ही गए होंगे कि, मामला क्या है | जिस तरह से बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत के खिलाफ लगातार बगावत कर रहा है, उसे दोनों देशों के बीच का ताल मेल बिगड़ता जा रहा है |
दोनों देशों के बीच बढ़ती दुरी को देख लोगों को वो मनहूस तारीख याद आ रही है, जब भारत का एक बड़ा हिस्सा बांग्लादेश बन गया था | 1971 यह वही साल था जिसने भारत के एक बड़े हिस्से में सरहद की लकीर खींच दी थी, समय-समय पर यह सरहद की लकीरें तनाव और नफरत की लकीरों में तब्दील भी हो जाती थी, लेकिन जैसे तैसे मामला फिर शांत हो जाता था, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर है, क्योंकि इस बार बांग्लादेश के शासक मोहम्मद यूनुस ने नफरत की उन लकीरों को हरा कर दिया है और लगातार भारत को भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं |
देखा जाए तो, वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार, तिरंगे का अपमान जैसे मामले को लेकर भारत, कनाडा और विभिन्न देशों में विरोध देखने को मिल रहा है | बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार, इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, अब तिरंगे का अपमान, इन मामलों ने भारत में तनाव का माहौल उत्पन्न कर दिया है | देशवासी भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर उतर चुके है | वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी संसद में मामले को केंद्र को सौंपा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो यहां तक कह दिया है कि, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए बंगाल का दरवाजा खुला है | बंगाल के लोग भी बांग्लादेश में हो रहे हैं इस तरह की गतिविधियों को देखकर आक्रोशित है, उनके अंदर नफरत की ज्वाला भड़क उठी है | उन्होंने भी बंगाल शासक मोहम्मद यूनुस के खिलाफ पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है | सिलीगुड़ी में इस तरह के पोस्टर देखने को मिल रहे है जिसमें लिखा है, ‘इस तस्वीर पर थूको और मेरे चेहरे पर मारो जूता’ | बांग्लादेश के इन ओछी हरकतों के कारण दोनों देशों के बीच नफरत की आग भड़कने लगी है और यह नफरत की आग किस हद तक बढ़ेगी ? अब भारत सरकार इस मामले और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए क्या कदम उठाएगी यह तो समय निर्धारित करेगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)