सिलीगुड़ी: प्रशासन द्वारा कड़ी हिदायत के बाद भी नदियों से खनन जारी है | पुलिस प्रशासन इस ओर अपनी नजर बनाए हुए हैं, लेकिन बालू तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और बालू तस्करी को अंजाम दे रहे हैं | बता दे कि, भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार रात सेवक मोड़ स्थित बांग्ला मोड़ से एक बालू पत्थर लादे ट्रैक्टर को जब्त किया | पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपी का नाम हकरू रॉय बताया गया है | आरोपी को शुक्रवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)