सिलीगुड़ी: एक ओर तो जहां भारत और बांग्लादेश के बीच अब पहले जैसे आपसी ताल मेल नहीं रहे और अब भारत बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्रों में भी नाकाबंदी पूरी तरह बढ़ा दी गई है | मालूम हो कि, पिछले कई वर्षों से 46 वर्षीय तोयोब अली नामक व्यक्ति पर गौ तस्करी और बांग्लादेशियों को शरण देने का आरोप लगाया जा रहा था | वहीं तोयोब अली का घर चटहाट मुरीखावा ग्राम इलाके में है | बता दे कि, 2022 को भारत बांग्लादेश सीमा के मुरीखावा इलाके में गौर तस्कर और बीएसएफ के बीच हुए मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की मृत्यु हो गई थी, उसके बाद ही तोयोब अली नामक व्यक्ति का नाम सामने आया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया | आरोपी को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | वही फांसीदेवा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)