सिलीगुड़ी: कुछ युवकों की मानसिकता को देखकर पूरा समाज शर्मसार हो जाता है, क्योंकि वे हरकतें ऐसी कर जाते हैं, जिसका जवाब शायद लोगों के पास नहीं होता |
बता दे कि, खोलाचंद फाफरी में 26 वर्षीय हराधन रॉय की बुरी नजर एक नाबालिग किशोरी पर थी | वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि,जब नाबालिग किशोरी स्नान कर रही थी, तब हराधन रॉय नामक युवक छिपकर स्नान कर रही किशोरी को देख रहा था, जैसे ही यह मामला सामने आया हराधन को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और भक्ति नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई | इस मामले के सामने आने से उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, क्षेत्र के लोग फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है | भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी हराधन को गिरफ्तार कर लिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)