सिलीगुड़ी: केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग ने एक बार फिर सोने की तस्करी को विफल कर दिया | बता दे कि, गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर केंद्र राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने धुपगुड़ी टोलगेट इलाके में अभियान चलाकर एक वाहन को रोका और वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की, उन्हें कुछ संदेह हुआ, केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारी वाहन और दोनों व्यक्तियों को लेकर सिलीगुड़ी के कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने वाहन को खोलकर एयर फिल्टर बॉक्स से 13 पीस विदेशी सोना बरामद किया,जिसका वजन लगभग डेढ़ किलो से ज्यादा बताया गया है | वही वाहन से सोना बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया | दोनों व्यक्तियों के नाम 28 वर्षीय जेतमोहन बसाक और 45 वर्षीय महेश चौधरी बताया गया है, यह दोनों व्यक्ति बांग्लादेश से कूचबिहार,सिलीगुड़ी होते हुए किशनगंज में सोने की तस्करी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया | वही बरामद सोना करोड़ों के बताए गए हैं | दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)