अगर आप एक विमान यात्री हैं तो आप अच्छी तरह समझते हैं कि विमान यात्रा में विमान टिकट ही नहीं, बल्कि खाने पीने की सभी चीजें महंगी होती है. सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों से विमान यात्रा करने वाले लोग जब एक बार बागडोगरा एयरपोर्ट में घुसते हैं, तो उन्हें खाने पीने के सामानों को लेकर ₹1 की जगह ₹10 खर्च करना पड़ता है. एयरपोर्ट के अंदर पानी से लेकर हर खाने पीने की चीज महंगी होती है. यह हाल केवल बागडोगरा एयरपोर्ट का ही नहीं है, बल्कि देश के सभी एयरपोर्ट्स का है.
आजकल सर्दियों में विमानों की उड़ानों का शेड्यूल भी घट बढ़ रहा है. कभी-कभी या तो फ्लाइट कैंसिल हो जाती है या फिर अगली फ्लाइट के लिए यात्रियों को देर तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें भूख और प्यास लगना सामान्य बात है. जब भी एयरपोर्ट के काउंटर पर जाकर खाने-पीने की चीज मांगते हैं, तो उनके दाम सुनकर ही उन्हें पसीना छूटने लगता है.कई यात्री तो मन मसोस कर रह जाते हैं. हर चीज की कीमत बाहर के मुकाबले लगभग 10 गुना अधिक होती है. दिल्ली से लौटे सिलीगुड़ी के एक विमान यात्री ने बागडोगरा एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद खाने पीने की चीजों की महंगाई के बारे में यह बात बताई.
विमान यात्रियों की परेशानियां तो कई है. लेकिन अब उनकी कम से कम एक परेशानी का निदान होने जा रहा है. एयरपोर्ट के अंदर फ्लाइट की प्रतीक्षा करने वाले विमान यात्रियों को भूख और प्यास लगने पर महंगा पानी और महंगा सामान लेने से सरकार निजात दिलाने जा रही है. केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन आने वाले सभी एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने का फैसला किया है. इन सभी कैफे में नियंत्रित भाव में पानी, स्नैक्स, कॉफी आदि खाने पीने के सभी सामान मिलेंगे. पश्चिम बंगाल में कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी शुरुआत की जा रही है.
केंद्रीय विमान मंत्रालय ने विमान यात्रियों से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर यह कदम उठाया है. इससे विमान यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें विमान यात्रा में कम पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. विमानन मंत्रालय इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहा है. जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के बाकी हवाई अड्डों पर इसकी शुरुआत हो जाएगी. चर्चा है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी इसकी शुरुआत की जा सकती है. हालांकि बागडोगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत होने से विमान यात्रियों को अपनी यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)