सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल में नामांकन को लेकर उत्तेजना का माहौल बन गया | बता दे कि, इकट्ठा हुए अभिभावकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, स्कूल की ओर से कहा गया था कि, आवेदन जमा करने पर नामांकन हो जाएगा | उसके बाद बच्चों के स्कूल के यूनिफॉर्म सभी सामान खरीद लिए गए, लेकिन जब आवेदन फार्म जमा कर नामांकन करने आए तो स्कूल की ओर से कहा गया की, लॉटरी के माध्यम से नामांकन किया जाएगा, इतना सुनते ही बच्चों के अभिभावक आक्रोशित हो गए, उन्होंने स्कूल प्रबंधक के ऊपर जमकर गुस्सा चाहिए किया | दूसरी तरफ स्कूल की ओर से स्कूल के प्रधान शिक्षिका मीता घोष ने बताया कि, सीधे आवेदन पत्र जमा करने पर नामांकन होना चाहिए था, लेकिन फिर उच्चाधिकारी के आदेश के बाद लॉटरी के माध्यम से नामांकन करने का फैसला किया गया | इस मामले को लेकर स्कूल में तनाव का माहौल बन गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)