सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें दो दोस्त मृणमोय बर्मन और ऋषिकेश बर्मन की मृत्यु हो गई और तीसरा दोस्त लक्ष्मण बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है | वहीं मृतक मृणमोय बर्मन और ऋषिकेश बर्मन जलपाईगुड़ी के राजगंज जिले के फाटापुकुर संलग्न आश्रमपाड़ा इलाके के निवासी थे | जानकारी अनुसार तीनों दोस्त फुलबाड़ी के एक ऑनलाइन कंपनी में कार्यरत थे | कल शाम तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ | घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया | उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों ने मृणमोय बर्मन और ऋषिकेश बर्मन को मृत घोषित कर दिया, वहीं तीसरा दोस्त लक्ष्मण बर्मन का इलाज चल रहा है | मंगलवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर राजगंज विधायक खगेश्वर राय मृतकों के परिवार वालों से मिलने पहुंचे | इस घटना से उस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)