जलपाईगुड़ी: छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है और इस मामले को लेकर उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है | बता दे कि, मंगलवार जलपाईगुड़ी माधव डांगा पाड़ा इलाके में दो नाबालिग छात्रा ट्यूशन कर घर लौट रही थी, तभी स्थानीय युवकों ने उनका रास्ता रोका और नाबालिगों को खींचकर अंधेरे सुनसान इलाके में ले गए, वहीं इस घटना के बाद नाबालिग लड़कियां चीखने चिल्लाने लगी, उनकी आवाज सुनकर स्थानीय ग्राम वासी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे | स्थानीय लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए | इस घटना के बाद स्थानीय वासी आक्रोशित है | कल रात से ही उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है | वहीं बुधवार सुबह से ही लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, देखते ही देखते पूरा इलाका उत्तेजना के माहौल में तब्दील हो गया | घटना की जानकारी मिलते ही मैनागुड़ी थाने की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची, आक्रोशित लोग पुलिस बल को देखकर भी नहीं रुके, माहौल को बिगड़ता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, बाद में उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए | प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और इस घटना में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए, तो पुलिस ने भी कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया |
इस घटना को लेकर मैनागुड़ी ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शिव शंकर दत्ता ने बताया कि, यह घटना बहुत निंदनीय है, इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और कहा, अपराधियों का कोई मजहब नहीं होता |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)