खरमास के बाद शादी विवाह का मौसम एक बार फिर शुरू होगा. अगर आप अपने बेटे या बेटी की शादी सिलीगुड़ी के किसी भवन, होटल या रिजॉर्ट आदि में करना चाहते हैं, तो अपने सामान की सुरक्षा की विशेष रूप से तैयारी करके ही जाएं. क्योंकि सिलीगुड़ी में होटल अथवा भवनों में होने वाली शादियों में चोरी की घटना को अंजाम देने का एक गैंग सक्रिय हो गया है…
अगर पुलिस चाहे तो अपराध चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो, पुलिस अपराधियों तक पहुंच ही जाती है. माटीगाड़ा पुलिस ने मेफेयर रिसोर्ट में हुई 70 लाख के गहनों की चोरी का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से यह बरामदगी की है. इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी हुई है, या नहीं, पुलिस की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने चोर के पास से चोरी हुए सारे गहनों को बरामद कर लिया है, जो अनुमानतः 70 लाख के हैं. पुलिस की इस कामयाबी के साथ ही सिलीगुड़ी के लोगों के लिए कुछ संदेश भी हैं कि अगर आप भवन या होटल में शादी करना चाहते हैं तो सिलीगुड़ी में सक्रिय चोर गैंग से सावधान रहें!
सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड के दिलीप कल्लानी ने अपने परिवार में शादी के लिए यह रिजॉर्ट बुक कराया था. 10-11 दिसंबर को शादी थी. दो दिन पहले ही उनका परिवार मेफेयर रिसोर्ट में पहुंच गया था और विवाह कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया था. 10-11 दिसंबर को शादी में पूरा परिवार व्यस्त था. उस समय उनके परिवार के सभी सदस्य शादी की रस्मों में व्यस्त थे. इस बीच मौका पाकर चोर कमरे से 70 लाख के जेवर और लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गया था. इसकी जानकारी दिलीप कल्लानी की पत्नी को उस समय हुई, जब वह रात के लगभग 12:00 बजे विवाह रस्म संपन्न होने के बाद अपने कमरे में जा रही थी.
जब रेखा कल्लानी अपने कमरे में पहुंची, तभी वह चौंक गई. क्योंकि कमरा खुला हुआ था और अंदर का सामान अस्त व्यस्त था. अचानक रेखा कल्लानी चीख पड़ी. क्योंकि यह मंजर दर्शा रहा था कि कमरे में चोरी हुई है. इसी कमरे में लॉकर में 70 लाख के गहने रखे गए थे और लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद भी थे. रेखा कल्लानी लॉकर की तरफ बढ़ी तो वह भी खुला हुआ था और उसमें रखे नगद और गहने सब गायब थे. इस घटना के बाद पति-पत्नी दोनों ने माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस अधिकारी को चोरी के मामले की जानकारी दी और अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
यह हाई प्रोफाइल चोरी का मामला था. इसलिए पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करनी शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य टेक्निकल सबूतों को ढूंढने में जुट गई. शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में चोरी के मामले का पता केवल सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी संसाधनों के सहारे ही चल सकता है. क्योंकि शादी में बहुत से मेहमान आते हैं. पुलिस उनसे सीधा पूछताछ नहीं कर सकती. परंतु टेक्निकल सबूत और सीसीटीवी फुटेज बड़े काम के होते हैं, जिनके सहारे चोर को पकड़ा जा सकता है. पुलिस ने भी वही किया, जो उसे करना चाहिए था.
प्रारंभिक साक्ष्य के बाद जांच टीम को पता चला कि चोर सिलीगुड़ी और बंगाल सीमा से बाहर चला गया है. चोर के मध्य प्रदेश और इंदौर में होने की जानकारी मिली. इसके बाद SOG की टीम बनाई गई और उसे इंदौर रवाना कर दिया गया. पुलिस की जांच कार्रवाई सही दिशा में जा रही थी. आखिरकार इंदौर पुलिस के सहयोग से एसओजी की टीम मेफेयर रिजॉर्ट के चोरी गए 70 लाख गहनों को बरामद करने में सफल रही. चोर . यह चोर कौन है, और उसने क्यों चोरी की, इन सभी सवालों का पटाक्षेप सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस एक प्रेस कांफ्रेंस करके करने वाली है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के डीसीपी विश्व चंद्र ठाकुर ने सिर्फ इतना बताया है कि मेफेयर रिजॉर्ट में हुई चोरी की घटना को सुलझा लिया गया है. इसके साथ ही चोरी हुए सभी 70 लाख के गहनों को बरामद कर लिया गया है. अंतिम सूचना मिलने तक पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकी थी. सूत्रों ने बताया कि शादी कार्यक्रमों में चोरी के इरादे से सिलीगुड़ी में एक गैंग सक्रिय हो गया है. यह गैंग विशेष रूप से प्रशिक्षित है और केवल हाई प्रोफाइल शादियों में ही हाथ आजमाता है. अगर आप किसी बड़े होटल और भवनों में शादियां करने जा रहे हैं तो ऐसे चोरों से सतर्क रहें और पूरी सुरक्षा तैयारी के साथ ही शादी कार्यक्रम को संपन्न करें.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)