सिलीगुड़ी: कल रात एसएफ रोड इलाके में तनाव का माहौल बन गया, क्योंकि यहाँ एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के काम में बाधा डालने की कोशिश की,युवक का नाम आयुष जजोदिया और वह खालपाड़ा नेहरू रोड का निवासी बताया गया है | रोजाना की तरह कल रात भी एसएफ रोड पर ट्रैफिक पुलिस निष्ठा से अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे और ट्रैफिक संबंधित हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए हुए थे | उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में सवार आयुष की जजोदिया को रोका और उनके दस्तावेज देखें, उनका इंश्योरेंस फेल था | तब ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा, जिसके कारण आयुष जजोदिया आक्रोशित हो गए और गुस्से में अपना आपा खो दिया |
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को पहले तो अपशब्द कहें, उसके बाद उनके सैलरी से पैसे काटने की धमकियां दी, इतने में भी आयुष शांत नहीं हुए, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को नौकरी से निकलवाने की धमकियाँ भी दे दी और ट्रैफिक पुलिस के काम में विघ्न डालने की कोशिश की | देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तनाव का माहौल पसर गया | सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, ट्रैफिक पुलिस की ओर से थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई | आयुष जजोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आज उन्हें सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
यह इस तरह की घटना पहली बार सिलीगुड़ी में नहीं है,क्योंकि कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना घटित हुई, जिसमें युवक ने ट्रैफिक कर्मी के साथ हाथापाई की थी और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था | देखा जाए तो एक ओर तो जहां आए दिन सड़क हादसे घटित होते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर जनता पुलिस की सख्त कार्रवाई को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है | अब पुलिस इस तरह के मामलों को लेकर कड़े कदम उठाने पर जोर दे रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)