January 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

माटीगाड़ा थाना इलाके में महिला के साथ हैवानियत का आरोप !

रात का समय था. सर्दी कुछ ज्यादा ही थी. माटीगाड़ा थाना के अंतर्गत पचकलगुड़ी इलाके में एक विवाहिता युवती अपने माता-पिता से मिलने आई थी. जब वह मायके वालों के लिए मिठाई लेने बाजार जा रही थी, उसी समय सड़क के किनारे खड़े तीन लोग और कुछ महिलाएं उसकी तरफ बढ़े. उन लोगों ने महिला के साथ बातचीत करनी शुरू कर दी. इसी दौरान बातचीत में उलझी महिला को पता ही नहीं चला कि उसे अगवा करके एक कार में डाल दिया गया है.

कार तेजी से भागती हुई एक सुनसान इलाके में पहुंची. माटीगाड़ा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार कार चालक ने एक सुनसान स्थान पर गाड़ी रोक दी. उस समय गाड़ी में वह कई स्त्री पुरुषों के बीच घिरी थी. अचानक ही उन लोगों ने उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिए. इसका उसने पुरजोर विरोध किया. तब उनकी तरफ से उसे शारीरिक यातना दी जाने लगी. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अगवा कारियों ने उसके बदन के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की. उसके नग्न बदन के अश्लील वीडियो बनाए गए और फोटो भी लिए गये.

उन व्यक्तियों की बातचीत से पता चला कि उसके पिता के साथ उनकी कोई पुरानी रंजिश थी. इसलिए उन्होंने उसके पिता से बदला लेने के लिए उसके साथ हैवानियत का नंगा नाच किया. उन्होंने धमकी दी कि अगर पुलिस में इस बात की शिकायत उसके द्वारा की गई तो वे लोग उसके न्यूड फोटोग्राफ्स और अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे तथा फेसबुक पर वायरल कर देंगे. इस तरह से पीड़िता के साथ हैवानियत का नंगा नाच करने के बाद उसे एक सुनसान इलाके में गाड़ी से उतार दिया गया और वे सभी वहां से फरार हो गए. और गाड़ी से फरार हो गए.

वहां से पीड़िता किसी तरह अपने बदन को ढकती हुई माता-पिता के घर पहुंची और इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. घरवाले भी हैरान रह गए. इसके साथ ही सभी आक्रोशित होकर पीड़िता को लेकर माटीगाड़ा थाने पहुंचे. माटीगाड़ा थाना पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस के निर्देश पर एक शिकायत पत्र तैयार किया गया. उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में तीन पुरुष और तीन महिलाओं के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.

इस प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है. जहां यह घटना घटी थी,उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है. अभी तक इस संबंध में आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. औपचारिक कार्रवाई के बाद ही पुलिस मुकदमा दर्ज करके बाकायदा जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. यह पता नहीं चल सका है कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा सका है या नहीं. माटीगाड़ा पुलिस से अभी विस्तृत जानकारी मिलने की प्रतीक्षा है. इसी तरह के एक अन्य मामले में सिलिगुड़ी महिला थाना की पुलिस ने एनजेपी थाना क्षेत्र इलाके में एक परिचारिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी दक्षिण दिनाजपुर से हुई है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *