January 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

पू. सी. रेलवे 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू करेगा

मालीगांव: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पू. सी. रेलवे) 1 जनवरी, 2025 से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू करने को तैयार है। इस अद्यतन समय सारणी में कई बदलाव किए गए हैं, जिसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री सुविधा को बढ़ाना और परिचालन दक्षता को सुव्यवस्थित करना है।
नई समय सारणी की एक प्रमुख विशेषता 43 ट्रेनों की गति को बढ़ाना है, जिससे प्रमुख मार्गों पर यात्रा अवधि में काफी कमी आएगी। उदाहरण के तौर पर, एसएमवीटी बेंगलुरु – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22501) अब 120 मिनट, जबकि कामाख्या – गोमती नगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15077) 75 मिनट का समय बचाएगी। इसी तरह, डिब्रूगढ़ – हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15962) के यात्रा समय में 60 मिनट की कमी आएगी। यह समायोजन यात्रियों को तेज और अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने में पू. सी. रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं।

इसके अलावा, यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप 24 एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में संशोधन किया गया है। उदाहरण के लिए, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12523) अब न्यू जलपाईगुड़ी से 08:45 बजे रवाना होगी, जबकि सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12508) सिलचर से 19:30 बजे रवाना होगी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंतरा-जोनल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 23 डेमू ट्रेनों के समय-सारणी में भी संशोधन किया गया है। इन संशोधनों का उद्देश्य यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार और सुगम यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करना है।
पू. सी. रेलवे यात्रियों को निर्बाध और बेहतर यात्रा का अनुभव प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। नई समय सारणी में किए गए बदलाव परिचालन में सुधार, कनेक्टिविटी का विस्तार और यात्रियों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जाँच कर लें।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *