January 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

भक्तिनगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना!

साल का पहला दिन किसी और के लिए भले ही शुभ हो, परंतु सिलीगुड़ी के लिए दुर्घटना और मातम देकर गया है. दागापुर 7 किंगडम कांड, उत्तरायण कांड के बाद भक्ति नगर थाना क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां तिरंगा मोड में रहने वाली एक युवती की रहस्यमय मौत और युवती के परिवार वालों द्वारा उसकी हत्या का आरोप लगाए जाने से यह पूरा मामला सिलीगुड़ी से लेकर दिल्ली तक सुर्खियों में है.

मृतका का नाम फूलवती है. वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी. पिछले डेढ़ साल से वह सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरंगा मोड में किराए के मकान में रहती थी. फूलवती एक इवेंट संगठन में काम करती थी. उसकी 3 साल की एक बच्ची भी है. तिरंगा मोड में शुभंकर नामक एक युवक रहता था. शुभंकर इवेंट में उसके साथ ही काम करता था. फूलवती डेढ़ साल से सिलीगुड़ी में अकेली रह रही थी.

30 वर्षीय फूलवती शादीशुदा थी. उसका पति केरल में एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता था. वह केरल में ही रहता है. फूलवती के साथ कुछ मनमुटाव के बाद वह अकेला ही केरल में रहता था. जबकि फूलवती अकेली रहती थी. वह इवेंट का काम करती थी. अपने व्यावसायिक उद्देश्य के सिलसिले में वह सिलीगुड़ी आकर तिरंगा मोड में स्थित किराए के एक मकान में रहने लगी.

तिरंगा मोड में फूलवती और शुभंकर इवेंट के अलावा भी कुछ छोटे-मोटे काम करते थे. दोनों साथ-साथ काम करते हुए एक दूसरे के करीब आ गए थे. उनका एक दूसरे के घरों में आना-जाना लगा रहता था. व्यवसाय के सिलसिले में दोनों का ज्यादातर वक्त एक साथ ही बीतता था. पिछले कुछ दिनों से फूलवती का काम काफी मंदा चल रहा था. वर्तमान में तो उसके पास कोई काम नहीं था. इसलिए वह काफी दुखी और परेशान रहती थी.

सहकर्मी शुभंकर और फूलवती के बीच और क्या रिश्ता था, इस पर अभी तक कोई अधिकृत जानकारी मिली नहीं है. परंतु समझा जाता है कि दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे. 30 दिसंबर की रात फूलवती ने दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन कल्पना को फोन करके बताया कि वह दिल्ली आना चाहती है. उसके पास कोई काम नहीं है. यहां शुभंकर उसके साथ मारपीट करता है. वह तंग आ गई है. इसलिए वह दिल्ली आना चाहती है.

मृतका फूलवती की बहन कल्पना ने बताया कि मैंने उसे फ्लाइट से दिल्ली आने के लिए कहा. फूलवती ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम 4:30 की फ्लाइट का टिकट उसने बुक करा लिया है. फोन पर उसने इस बात की जानकारी दी. उसने बताया कि वह कल फ्लाइट से दिल्ली आ रही है. फूलवती रो रही थी. पिछले दो दिनों से शुभंकर और फूलवती के बीच काफी मारपीट हुई थी. वह बातचीत करते हुए काफी उदास थी. वह घबरा भी रही थी. इससे कल्पना भी काफी चिंतित थी और जल्द से जल्द फूलवती को दिल्ली अपने सामने देखना चाहती थी.

मोबाइल पर फूलवती के साथ बातचीत के बाद उसकी बहन को इतना तो अंदाजा लग गया था कि उसकी बहन फूलवती किसी संकट में है. इसलिए वह रात में ठीक से नहीं सो सकी और सुबह उठते ही उसने फूलवती के मोबाइल पर कॉल किया. घंटी जाती रही लेकिन फूलवती ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद थोड़ा रुक कर उसने फिर फोन किया. घंटी जाती रही. फिर वह बार-बार फोन करती रही और हर बार निरुत्तर होती रही. तब वह परेशान हो गई और इसी परेशानी और चिंता में उसने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को फोन किया.

उक्त इलाका भक्ति नगर थाना क्षेत्र में आता था. इसलिए मामले की जानकारी भक्ति नगर पुलिस को दी गई. सूचना पाकर भक्ति नगर पुलिस तिरंगा मोड़ स्थित उस मकान में पहुंची, जहां फूलवती रहती थी. बाहर से दरवाजा बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. फूलवती के साथ काफी मारपीट की गई थी. उसकी हालत बता रही थी कि शायद वह अब इस दुनिया में नहीं है. फिर भी भक्ति नगर पुलिस ने उम्मीद में उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया.

मृतका की बहन कल्पना और उसके करीबी लोगों तथा अन्य सूत्रों से से मिली जानकारी के अनुसार शुभंकर फूलवती को कदाचित दिल्ली जाने देना नहीं चाहता था. इसलिए उसने उसका प्लान कैंसिल करने के लिए एक खतरनाक योजना बनाई. उसने फूलवती को काफी शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की. रात में उसने कई बार फूलवती के साथ मारपीट की. फूलवती के करीबी लोगों और परिजनों के अनुसार उसकी हत्या की गई है. हालांकि भक्ति नगर पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.

युवती की हत्या की गई है या नहीं, यह जानने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाना है. लेकिन उससे पहले पुलिस औपचारिक कार्रवाई पूरी कर लेना चाहती है. शव की शिनाख्त के लिए दिल्ली से फूलवती की बहन कल्पना और कल्पना के पति को बुलाया गया है. फूलवती के जीजा ने फूलवती की लाश की शिनाख्त कर दी है. उन्होंने बताया कि लाश की स्थिति देखकर लगता है कि उसके साथ मारपीट की गई है. फूलवती की लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

भक्ति नगर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि पुलिस ने फूलवती के साथ काम करने वाले लड़के शुभंकर को अपनी हिरासत में लिया है या नहीं. समझा जाता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही भक्ति नगर पुलिस इस संबंध में औपचारिक रूप से कार्यवाही कर सकती है. शुभंकर को गिरफ्तार किया जा सकता है. क्योंकि पुलिस को लगता है कि युवती की मौत का सच केवल शुभंकर के पास ही हो सकता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *