सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं, कुछ आपराधिक मामले तो बहुत ही फिल्मी होते हैं, यानी इन घटनाओं को देखकर फिल्म के कुछ दृश्य याद आ जाते हैं | एक अपहरण का मामला सिलीगुड़ी में ऐसा ही घटित हुआ, जो काफी फिल्मी है | बता दे कि, सिलीगुड़ी संलग्न ईस्टर्न बाइपास इलाके में अभिनंदन का घर है और वहीं अभिनंदन और उनके पिता बच्चू पंडित मिलकर एक दुकान चलाते हैं | अभिनंदन के पिता बच्चू पंडित ने आरोप लगाया कि, कल रात दो व्यक्ति नीले रंग की स्कूटी पर आए और अभिनंदन को जबरन ले गए और लाख रुपया नगद फिरौती की मांग करने लगे |
इस घटना को लेकर उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया | वहीं स्थानीय लोगों को भी इस मामले की जानकारी मिल गई और जब अपहरणकर्ता फिरौती वसूल ने कानकटा मोड़ इलाके में पहुंचे, तब स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, वहीं अपहरणकर्ता आशीघर की ओर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी | इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनको सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने इस अपहरण के मामले में संदेह के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है |
आरोपियों के नाम पिंटू मंडल, राहुल रॉय, सुजन कुंडू, हार्दिक कुमार और रोशन लमज़ादे बताया गया है वहीं रोशन सिक्किम के निवासी है और हार्दिक गुजरात के रहने वाले और बाकी सभी सिलीगुड़ी के निवासी बताए गए हैं | सूत्रों से जानकारी मिली है कि, अभिनंदन ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के कारोबार से जुड़ा हुआ हैं और एक आपराधिक गिरोह में शामिल होने की भी जानकारियां सामने आई है | आशंका जताई जा रही है कि,जब अभिनंदन ने किसी मामले में रुपए नहीं दिए तब उनका अपहरण किया गया होगा | बुधवार गिरफ्तार आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)