सिलीगुड़ी: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग पिकनिक की प्लानिंग करते हैं, क्योंकि पिकनिक के लिए सर्दी के मौसम को अनुकूल माना जाता है, वैसे तो पिकनिक मनाने वाले किसी भी मौसम में पिकनिक पार्टी कर ही लेते हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम में पिकनिक का मजा दोगुना बन जाता है | इस पिकनिक सीजन में सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की खुशी बढ़ गई है | बता दे कि, बैकुंठपुर रेंज में इको फ्रेंडली पिकनिक स्पॉट आखिरकार खुल गया है | फाराबारी वन संरक्षण समिति भी इस बात से खुश है, वहीं शहर के निकट एक पिकनिक स्पॉट के खुलने से शहर वासियों में भी खुशी देखने को मिल रही है, क्योंकि शहर वासियों को अब पिकनिक के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाना नहीं पड़ेगा , शहर के निकट ही वह उचित स्थान पर पिकनिक का आनंद ले सकेंगे, वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, लोगों को ध्यान में रखते हुए ही इको फ्रेंडली पिकनिक स्पॉट का निर्णय लिया गया है और यह भी जानकारी मिल रही है कि, यहां पिकनिक मनाने के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होगा जैसे यहां पर किसी भी प्रकार के साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, प्लास्टिक या अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल करना भी वर्जित है | पहले सप्ताह ही सैकड़ो लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंच चुके हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)