सिलीगुड़ी: कल शाम ट्यूशन से घर लौटने के दौरान अकेली पाकर एक छात्रा के साथ दो युवकों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उसे प्रताड़ित किया | जानकारी अनुसार घटना खोड़ीबाड़ी प्रेत जोत इलाके में घटित हुई | छात्रा रोजाना की तरह ट्यूशन से घर लौट रही थी, उस दौरान मोहम्मद असीम और मोहम्मद सिद्दीकी नामक दो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर उसे प्रताड़ित किया, साथ ही दोनों युवकों ने छात्रा को दुष्कर्म और हत्या की धमकी दी | पीड़ित छात्रा ने घर पहुंच कर अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी, उन्होंने इस घटना को लेकर खोड़ीबाड़ी पुलिस को सूचित किया | शिकायत के आधार पर खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया | वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)