January 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

खत्म होगा एनजेपी में सिंडिकेट राज? पहाड़ के टैक्सी चालक लेंगे सुकून की सांस!

सिक्किम और दार्जिलिंग के टैक्सी चालकों से एनजेपी में कुछ लोगों के द्वारा दादागिरी टैक्स वसूले जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. सिक्किम सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सिक्किम के टैक्सी चालकों के द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर अपने राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग को सिलीगुड़ी भेजा. जैकब खालिंग ने सिलीगुड़ी पहुंच कर यहां के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और सरकार की चिंता से उन्हें अवगत कराया.

सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर ने जैकब खालिंग की पूरी बात सुनी और उन्हें भरोसा दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सभी तरह के कदम उठाए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. जैकब खालिंग ने अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए उन्हें कुछ अखबारों और वीडियोज की फुटेज भी दिखाई. जैकब खालिंग ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से सिक्किम और सिलीगुड़ी का पारस्परिक संबंध और पर्यटन व्यवसाय काफी प्रभावित होता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनजेपी में दादागिरी टैक्स को लेकर सिक्किम के एक ड्राइवर के साथ अशोभनीय हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जो मामले की जांच भी कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने सिक्किम सरकार के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को आश्वासन दिया है कि पीड़ित चालकों को न्याय दिलाया जाएगा.

एनजेपी में पहाड़ के बहुत से टैक्सी चालक भाड़ा कमाने के लिए आते हैं. यहां रेल से बहुत से पर्यटक सिलीगुड़ी आते हैं, जो सिक्किम और दार्जिलिंग जैसे पहाड़ी इलाकों में घूमना जाना चाहते हैं. सिक्किम के टैक्सी ड्राइवर ऐसे ही यात्रियों की तलाश में रहते हैं. परंतु पिछले कुछ दिनों से और जब से यह घटना घटी है, उसके बाद से यहां सिक्किम के टैक्सी चालक काफी डर गए हैं.

टूर ऑपरेटरस के संगठन HHTDN ने भी अपनी चिंता से अवगत कराया है. संगठन का कहना है कि काफी दिनों से उन्हें मौखिक शिकायत मिल रही थी. लेकिन कोई प्रमाण नहीं होने के कारण कदम नहीं उठा पा रहे थे. परंतु जब एक वीडियो फुटेज वायरल हुआ, उसके बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत की गई है. कुछ समय पहले ही सिक्किम के टैक्सी चालकों के संगठन ने एनजेपी थाने में भी ज्ञापन दिया था और मांग की थी कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना घटे, इसके लिए पुलिस और प्रशासन को कदम उठाने की जरूरत है.

सूत्र बताते हैं कि एनजेपी में सिक्किम नंबर की गाड़ियों को यहां के कुछ लोग काफी परेशान करते हैं और उनसे वसूली करते हैं, जिन्हें दादागिरी टैक्स कहा जाता है. सिक्किम के टैक्सी चालक इसके शिकार हैं. यह काफी समय से चल रहा है. इस बीच पिछले 15 दिनों मे दो ऐसी बड़ी घटनाएं घटी, जिसमें रंगदार लोगों ने सिक्किम के टैक्सी चालकों को काफी डराया और धमकाया और उनसे पैसे की मांग की. ऐसा लगता है कि यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है. सिक्किम के बीच में कूदने के बाद उम्मीद की जा रही है कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनजेपी में वर्षों से चल रहे सिंडिकेट राज को खत्म करने की दिशा में काम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *