सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी देवीडांगा इलाके में लगभग 5 से 6 महीने से एक घर बंद पड़ा था और चोरों की नजर उस घर पर थी | बता दे कि, दिसंबर में बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था | इस मामले को लेकर घर के मालिक शेरोन बेन्जामिन मोक्तान ने 31 दिसंबर को प्रधान नगर थाने में मामला दर्ज किया था, शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिल गई | 14 जनवरी की रात को 27 वर्षीय महम्मद करिम को सिलीगुड़ी नया बस्ती से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद चोरी के टीवी, सिलेंडर,कपड़े और कई सामानों को बरामद किया गया | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)