भूकंप नाम मात्र सुनकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि यह एक अदृश्य और अचानक होने वाली आपदा है, भूकंप में सिर्फ धरती कांपती है और सब कुछ उथल-पुथल हो जाता है | जब जब तीव्र भूकंप आया है तब तब भयावह जान माल की हानि हुई है और भूकंप से होने वाली तबाही इतनी दर्दनाक होती है कि, इसके जख्म भरने में सालों साल लग जाते हैं | कुछ दिनों पहले भी तिब्बत में भयावह भूकंप आया था और इस भूकंप की थरथराहट को महसूस भारत, चीन, नेपाल के साथ बांग्लादेश ने भी किया था | भूकंप इतना तीव्र था की चारों ओर इसकी चर्चाएं हुई | वहीं सिलीगुड़ी में भी इस भूकंप के दहशत को महसूस किया गया |
जनवरी 7 की वह सुबह शायद भूकंप के झटकों ने ही जयादातर लोगों को नींद से जगाया होगा | इस अचानक आए भूकंप ने तिब्बत को बुरी तरह तबाह कर दिया, वहीं भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई गई और लगभग 126 लोगों की मृत्यु हुई व 200 से ज्यादा लोग घायल हुए और लाखों लोग इस भूकंप से प्रभावित हुए | भूकंप के बाद हुई तबाही का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ और इस वीडियो में भूकंप से हुए तबाही के मंजर को देख अभी तक लोगों के अंदर भय कायम है | अब देश के प्रधानमंत्री ने भी अचानक आने वाले भूकंप को लेकर चिंता जताई है | 14 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री को भारतीय मौसम विभाग के 150 वीं वर्षगांठ पर मौसम मिशन का शुभारंभ करने आमंत्रित किया गया था |
देश के प्रधानमंत्री भी वहां पहुंचे और उन्होंने मिशन मौसम का शुभारंभ किया | इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां कि, भारत को मौसम के प्रति तैयार और जलवायु स्मार्ट बनाने के लिए मिशन मौसम शुरू किया गया है, इसके अलावा उन्होंने बताया , मौसम विज्ञान की प्रगति ने देश को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम करने में मदद किया है, अब वैज्ञानिकों को भूकंप के लिए चेतावनी प्रणाली विकसित करने की दिशा में भी काम करना चाहिए, ताकि भूकंप जैसे आपदा से होने वाले नुकसान से लोग सतर्क रहे, जिससे कम से कम जान माल की हानि हो | प्रधानमंत्री के इन वाक्यों को सुनकर स्पष्ट होता है कि, भूकंप कितना भयावह होता है | आखिर कब बनेगा ऐसा यंत्र, जो अचानक आने वाले भूकंप के बारे में पहले ही चेतावनी दे , प्रधानमंत्री के साथ देशवासी इसका इंतजार कर रहें हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)