सिलीगुड़ी: चोरों के हैरतअंगेज कारनामे को देख पुलिस के होश उड़ गए पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
चोरी का यह सीसीटीवी फुटेज एक नंबर वार्ड के आभूषण दुकान की है, जहां चोर कई दिनों से इस दुकान में अपनी नजर बनाए हुए थे | कल रविवार का दिन था दुकान बंद था और आज जब दुकान के मालिक दुकान गए , तब दुकाने के अंदर के मंजर को देखकर दंग रह गए, छत का सेट कटा हुआ था और दुकान में रखें लगभग 60 से 70 हजार के आभूषण व नगद लगभग 20 हजार गायब थे | उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी प्रधान नगर थाने की पुलिस को दी, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खगालना शुरू कर दिया | इस सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि, चोरों ने पहले दुकान की छत को काटा फिर अंदर घुसे सभी सामानों को एकत्रित कर नकद लेकर फरार हो गए | पुलिस टीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)