केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद 26 जनवरी को देखते हुए उत्तर बंगाल में पुलिस अलकायदा के आतंकियों की तलाश में जुट गई है. यह सभी आतंकी चिकन नेक से होकर बांग्लादेश भागने की फिराक में है. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी सिलीगुड़ी और नजदीकी शहरों में गड़बड़ी फैला सकते हैं. यही कारण है कि सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल की पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बलों की नींद उड़ी हुई है.
देश के पूर्वोत्तर इलाके में बांग्लादेश के आतंकी संगठन ABT की टीम की सक्रियता बढी है. असम की एसटीएफ ने एबीटी के कई आतंकियों को हाल ही में गिरफ्तार भी किया था. मिल रही सूचना के अनुसार पिछले कुछ समय से भारत में अलकायदा और आईएसआईएस की गतिविधियों में तेजी आई है. पिछले साल अगस्त महीने में अलकायदा के 14 आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी. ISIS तथा अलकायदा के संगठन देश के अलग-अलग इलाकों में काफी सक्रिय हो गए हैं. इसलिए सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकसी बरत रही है और उनकी तलाश में लगी हुई हैं.
भारत बांग्लादेश की खुली सीमा पर घेराबंदी का कार्य फिलहाल रुका हुआ है. फांसी देवा, बेरुबारी, कूचबिहार का मैखिली गंज इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां बांग्लादेश की सीमा खुली हुई है. यहां से आतंकी बांग्लादेश में घुसपैठ कर सकते हैं. बांग्लादेश में अराजकता के बाद बांग्लादेशी आतंकी लगातार सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. सीमा पर बीएसएफ 24 घंटे अलर्ट है. अब तक एक दर्जन से ज्यादा बांग्लादेशी लोगों को पकड़ लिया गया है, जब वे सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
हालांकि बहुत से बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में घूम रहे हैं. पिछले दिनों मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया था. इसके अलावा हाल ही में इस्लामपुर एनकाउंटर में मारे गए कैदी को हथियार उपलब्ध कराने वाला साथी भी बांग्लादेशी निकला, जो बांग्लादेश भागना चाहता था. अलकायदा के छह आतंकी भी चिकन नेक में घूम रहे हैं. कुल मिलाकर इस समय सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल को सुरक्षित करने की बहुत बड़ी चुनौती है.
गणतंत्र दिवस सामने है. गणतंत्र दिवस के पहले अलकायदा के 6 आतंकियों की तलाश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी, मिलिट्री इंटेलीजेंस और खुफिया विभाग की टीम आतंकियों की तो तलाश कर ही रही है, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, इस्लामपुर और मालदा जिला पुलिस भी इन आतंकियों की तलाश के साथ-साथ बांग्लादेशियों पर भी नजर रख रही है. अलकायदा के आतंकी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यहां कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए पुलिस किसी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है.
सिलीगुड़ी शहर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है. ऐसे में यह काफी संवेदनशील शहर माना जाता है.आतंकी यहां से सीमा पार कर सकते हैं. इस आशंका के कारण सिलीगुड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. सिलीगुड़ी पुलिस के डीसीपी बी सी ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ाई गई है. शहर में प्रवेश के सभी रास्तों और चौक चौराहे पर नाका चेकिंग भी चल रही है. इसके अलावा बागडोगरा एयरपोर्ट, एनजेपी रेलवे स्टेशन, सिलीगुड़ी जंक्शन, सिलीगुड़ी बस टर्मिनल तथा सभी वाहन स्टैंड पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है. शहर में जो लोग नए आ रहे हैं, उन पर भी पुलिस की नजर है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के सभी विभाग,SOG, डिटेक्टिव, विनर, पिंक, पेट्रोल सभी दस्तों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के साथ भी पुलिस का समन्वय बढाया गया है. दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वांटेड की एक सूची जारी की है. अगर आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो इनके बारे में पुलिस को सूचित करें.