सिलीगुड़ी: एक समय ऐसा था जब सिलीगुड़ी में भी चारों ओर हरियाली बिखरी हुई थी, सिलीगुड़ी को भी एक हरा भरा शहर में गिना जाता था, लेकिन शहर में विकास के नाम पर यह पेड़ पौधे कुर्बान हो गए | आज सिलीगुड़ी शहर कंक्रीट का जंगल बन गया है, चारों ओर ऊंचे ऊंचे इमारत है और आलम यह है कि, लगातार पेड़ पौधों की कटाई के कारण इसका असर मौसम में भी देखने को मिल रहा है और अब भी विकास के लिए शहर में पेड़ की कटाई जारी है | आज स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है और इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण को बचाने की पहल की, इस दौरान एक रैली भी निकाली गई, लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया, साथ ही एस एफ रोड इलाके में स्थित पेड़ों पर राखी बांधकर पर्यावरण को बचाने की पहले की गई |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)