नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी के अटल संलग्न किरण चंद्र चाबगान इलाके में एशियन हाईवे 2 पर एक चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, सिलीगुड़ी से नक्सलबाड़ी जाने के दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में चालक समेत कुल 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को बागडोगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी पुलिस स्टेशन और नक्सलबाड़ी ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बरामद कर लिया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)