बीते अक्टूबर 2024 को एक हाथी को बिजली का झटका देकर मारने वाले आरोपी को आखिरकार वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि,हाथी को बिजली के झटके से मारने वाली घटना बीते अक्टूबर 2024 को गाजलडोबा संलग्न दुदिया ग्राम इलाके में घटित हुई थी | हाथी के पूरे शरीर में जलने के निशान थे, बाद में जब हाथी का पोस्टमार्टम किया गया, तो रिपोर्ट आया कि, हाथी की मृत्यु बिजली के झटके से हुई थी | वन विभाग ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और संदिग्धों दो व्यक्तियों की पहचान की, लेकिन वे दोनों उस इलाके से फरार हो गए थे | इस मामले में कोर्ट ने भी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था | आखिरकार इस मामले में जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | इस मामले को लेकर वन विभाग बेलाकोबर रेंज चिरंजीत पाल ने बताया कि, गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर संदिग्धों को इलाके में घूमता देखा गया था और अभियान चलाकर मंगलवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ उन्होंने बताया कि, अभी जांच पड़ताल जारी है और आरोपी का नाम अभी उजागर नहीं किया जाएगा | गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)