सिलीगुड़ी: सेवक रोड पर अवैध पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस एक्शन मूड में दिखी | बता दे कि, सेवक रोड में आज भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया, देखा जाए तो अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन द्वारा अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग इन अभियान को अनदेखा कर बेफिक्र होकर अपने वाहनों को कहीं भी खड़ा कर देते हैं | सेवक मोड़ में अवैध पार्किंग की समस्या प्रशासन का सर दर्द बन चूका है, दिन पर दिन बढ़ते जा रहे इस अवैध पार्किंग में लगाम कसने के लिए भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर कमर कसली है | आज सेवक रोड में भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया और कई वाहनों को लॉक कर दिया | इस दौरान वाहन के मालिकों ने आपत्ति भी जताई और तनावपूर्ण माहौल बन गया था, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि, बड़े वाहनों को सड़क किनारे नहीं खड़ा किया जा सकता है और जो इस नियम को नहीं मानेंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)