February 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सावधान! सिलीगुड़ी के आसपास के इलाकों में नकली पुलिस बनकर घूम रहे लुटेरे!

सुबह के लगभग 10:00 बजे थे. बागडोगरा इलाके में रहने वाले आशुतोष बोस अपने घर के सामने बैठे धूप सेंक रहे थे. उसी समय दो बाइकों पर सवार 4 लोग पहुंचे और आशुतोष बोस के नजदीक ही अपनी गाड़ी रोक दी. चारों लोग सामान्य कपड़े में ही थे. लेकिन उन्होंने खुद को पुलिस के रूप में परिचय देकर अपना कार्ड दिखाया और कहा कि हम लोग बागडोगरा थाना से आप लोगों को सावधान करने आए हैं. इलाके में कुछ बाहरी लोग घुस गए हैं, जो लोगों के सोने चांदी के आभूषण लूट रहे हैं.

यह सुनकर आशुतोष बोस थोड़े डर गए. क्योंकि उन्होंने भी गले में सोने की चेन और हाथ में सोने की अंगूठी पहन रखी थी. तभी एक व्यक्ति ने अपनी जेब से एक कागज निकाल कर दिया और बोला, आप भी अपने गले की चेन और अंगूठी निकाल कर रख दीजिए. और अपने घर में बाकी परिवार वालों को भी बोल दीजिए. आशुतोष बोस ने ऐसा ही किया.उन्होंने गले से सोने की चेन और अंगूठी उतार कर कागज में रख दिया. इसके बाद वे सभी आशुतोष बोस से इधर-उधर की बातचीत करने लगे. अचानक आशुतोष बोस का ध्यान भटक गया और इस दौरान बाइक से आए लोगों ने अपना खेल कर दिया.

कुछ देर के बाद वे सभी वहां से एक बार फिर आशुतोष बोस और उनके परिवार को सावधान करते हुए चले गए. उनके जाने के बाद आशुतोष बोस ने कागज में मोड कर रखी अंगूठी और चैन को निकालने के लिए कागज को खोला. अचानक ही वह चीख पड़े. क्योंकि कागज में ना तो चेन थी और ना ही अंगूठी. कागज में बालू रखी थी. दरअसल लुटेरों ने आशुतोष बोस को बातचीत में फंसा कर कागज बदल दिया था. इसकी तरफ उनका ध्यान नहीं गया था.

आशुतोष बोस के रोने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार जन पहुंचे. आशुतोष बोस ने उन्हें घटना की जानकारी दी. जिसने भी सुना, वह सभी हैरान रह गए. भला इस तरह भी लूट की घटना होती है! किसी ने बागडोगरा थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आशुतोष बोस का बयान दर्ज किया.

आशुतोष बोस काफी उम्रदराज व्यक्ति हैं. पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया, लेकिन अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल सका है. अगर आप सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी के आसपास इलाकों में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सूत्रों ने बताया कि कुछ बाहरी लोग खुद को पुलिसवाला बता कर लोगों को लूट रहे हैं. वह खासकर ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जो सीधे-सादे भोले और घर में अकेले रहते हैं. उनके गैंग के लोग सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों को ढूंढते रहते हैं, जो साधन संपन्न और सोने चांदी के आभूषण पहनने में रुचि रखते हैं.

ऐसे लोगों की सूची तैयार कर गैंग के लुटेरों को दी जाती है. इसके बाद कुछ दिनों तक व्यक्ति अथवा उसके घर की रेकी की जाती है. फिर सब कुछ अनुकूल पाने के बाद गैंग के लुटेरे शिकार करने निकलते हैं. यहां के लोगों ने बताया कि बहुत से बाहरी लोग किसी न किसी के घर का पता पूछते रहते हैं. पहली बार इस तरह की घटना सिलीगुड़ी के आसपास के इलाकों में घट रही है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह की घटना सामने आए तो समझ ले कि आपके साथ धोखा हो रहा है. ऐसे में पुलिस को सूचना दें.

सावधानी से ही ऐसी बला को टाला जा सकता है! ऐसे लोगों से भी सावधान रहें, जो सोने चांदी के आभूषण रसायनों से साफ करने का दावा करते हैं.ऐसे लोग घर-घर में घूम रहे हैं और बिना पैसे के ही आभूषण साफ करने का नाटक करते हैं. यह लोग आभूषण बदलने में एक्सपर्ट होते हैं. आप अपना कीमती जेवरात भूलकर भी इन्हें साफ करने के लिए ना दें और ना ही इन्हें घर में घुसने दे.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *