सिलीगुड़ी: चार नंबर वार्ड ग्वालापट्टी में कल दो पड़ोसियों के बीच जमकर हंगामा हुआ और उस इलाके में तनाव का माहौल बन गया, पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश की | इस घटना को लेकर शबनम बेगम ने बताया कि, उनकी कबाड़ी की दुकान है आए दिन कबाड़ी की दुकान में चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी, तो वहीं दूसरी ओर उस इलाके में मादक पदार्थ का कारोबार और कुछ नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता है |
शबनम बेगम के कबाड़ी की दुकान में अक्सर चोरी की घटना घटित हो रही थी और चोरी की घटना से बचने के लिए दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा रही थी, तभी आसपास के पड़ोसियों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने में बाधा पहुंचाई और धीरे-धीरे यह मामला इतना बढ़ गया कि, पड़ोसियों के साथ उनकी हाथापाई शुरू हो गई | शबनम बेगम का आरोप है कि, जिस समय घर पर कोई पुरुष उपस्थित नहीं था, तभी उस क्षेत्र के 10-15 व्यक्ति आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे, जिसमें चार लोग घायल हो गए और घायलों में माध्यमिक की परीक्षार्थियां भी शामिल है और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई |
चार में तीन घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, माध्यमिक परीक्षार्थियों को सुबह डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन जब दोनों परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंची, तो वे अचानक बेहोश हो गई, तब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया | शबनम बेगम ने बताया कि, परीक्षार्थियों की हालत बहुत खराब है वह बहुत डरी हुई है, जिसके कारण यह परीक्षा नहीं दे पा रही है, वहीं उन्होंने मारपीट करने वाले व्यक्तियों पर माध्यमिक परीक्षार्थियां से शारीरिक उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है और न्याय की मांग करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्ताक्षर करने की गुहार लगाई है | इस घटना से उस क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)