सिलीगुड़ी: बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देने वाला पिता गिरफ्तार | वैसे तो यह एक चोरी का मामला है जिसमें एक चोर चोरी की घटना को अंजाम देता है और वहीं पुलिस छानबीन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करती है, लेकिन जब पुलिस इस आरोपी चोर से सख्ती से पूछताछ करती है, तो एक तथ्य सामने आता है | पुलिस सूत्रों के अनुसार शिव मंदिर के घर में जब कोई व्यक्ति नहीं था, घर जब खाली पड़ा हुआ था, तभी उस घर में चोरी की घटना घटित हुई | जब घर के मलिक वापस आए तो उन्होंने देखा कि, घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और घर से लगभग 25 हजार रुपए,मंदिर के बर्तन और अन्य सामान गायब है | उन्होंने इस मामले को लेकर 25 जनवरी को माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज की | शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, 11 तारीख को पुलिस को सूचना मिली की, माटीगाड़ा विश्वास कॉलोनी में एक व्यक्ति चोरी का सामान बेचने आया हुआ है | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के समान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी का नाम नुरुल इस्लाम और वह फुलबाड़ी एनजेपी इलाके का निवासी बताया गया है | पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की और नगद के बारे में भी जानकारी हासिल करनी चाहिए, तो आरोपी नुरुल इस्लाम ने बताया कि, उसने नगद रुपए अपनी बेटी के जन्मदिन मनाने के लिए खर्च कर दिए | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, वहीं पुलिस ने चोरी के सामानों को बरामद कर लिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)