February 24, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में देर रात तक चलता रहा विजय का जश्न!

रविवार की देर रात सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर एक उत्सव चल रहा था, जिसमें लोग नाच गा रहे थे और पूरा एंजॉय कर रहे थे. भीड़ इतनी थी कि जानकर भी मानते हैं कि अब तक सिलीगुड़ी में आयोजित सारे उत्सवों में ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी गई थी. वास्तव में भीड़ का कारण केवल तराई हिमालय फेस्टिवल ही नहीं था, बल्कि भारत और पाकिस्तान का मैच भी था, जिसे लाइव दिखाने की उत्सव में व्यवस्था थी.

हिलकार्ट रोड पर जगह-जगह जॉइंट स्क्रीन लगाए गए थे. भारत और पाकिस्तान का कोई भी मैच हो, सिलीगुड़ी और बंगाल में इसका खास रोमांच रहता है. हर कोई मैच का लुत्फ उठाना चाहता है. भारत की जीत में जश्न मनाया जाता है जबकि हार में टीवी और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को तोड़कर अपनी भड़ास निकाली जाती है. तराई हिमालयन समारोह का एक अलग ही रोमांच था, जिसकी तैयारी काफी समय से की जा रही थी. यह सफल भी रहा.

सिलीगुड़ी के लोगों ने सोचा कि एक साथ फेस्टिवल और भारत-पाकिस्तान मैच दोनों का ही लुफ्त उठाने को मिलेगा. इसलिए कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. रविवार को लोग वैसे ही छुट्टी मनाने के मूड में रहते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि भारत पकिस्तान मैच के दिन लोग अपने घरों में ही टीवी या मोबाइल पर मैच देखते हैं. जब तक मैच चलता रहता है, तब तक सड़के सूनी हो जाती है. लेकिन रविवार को ज्यादातर लोगों ने तराई हिमालयन फेस्टिवल में शामिल होकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखा था.

तराई हिमालयन समारोह की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि अब तक इस तरह का आयोजन सिलीगुड़ी में पहली बार हुआ था, जहां सभी उम्र और वर्ग के लोगों ने नृत्य का अपना जौहर दिखाया और गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस किया. इनमें बच्चे भी शामिल थे. उन्हें मंच भी मिला और पुरस्कार भी. संस्कृति और कला का यह अनूठा संगम था और ऊपर से भारत पकिस्तान मैच का दोहरा जोश लोगों में दिख रहा था.

जब भारत ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली, तब भीड का उत्साह देखते बनता था. हर व्यक्ति की जुबान पर विराट कोहली छाया हुआ था. भारत ने सिर्फ 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर यह जीत हासिल कर ली थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया था.

विराट कोहली, पिछले मैच में असफल रहे सुरेश अय्यर और लगातार रन बना रहे शुभमन गिल ने बड़ी आसानी से 242 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. विराट कोहली ने वनडे में 51 वा और कुल 82 वा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 39.4 ओवर में ही 241 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की शानदार जीत के साथ ही सिलीगुड़ी में लोग सड़कों पर निकले और जीत का जश्न मनाने लगे. जबकि हिलकार्ट रोड पर आयोजित तराई हिमालयन फेस्टिवल का सरूर दुगुना हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के सभी भागों में भारत की जीत का जश्न जबरदस्त तरीके से मनाया गया. 22 बार भारत और पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट में आमना सामना हुआ है.जिसमें भारत ने 18 बार जीत हासिल की है. आठ वनडे विश्व कप, 8 t 20 विश्व कप और छह बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी है, जिनमें दोनों ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *