अगर आप सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं, आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए पैसे नहीं है तो चिंता ना करें. सिलीगुड़ी नगर निगम अब ऐसे ही गरीब अभिभावकों के सपनों को साकार करने तथा उनकी चिंता दूर करने के लिए प्रयत्नशील है. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से आलोर दिशारी निशुल्क कोचिंग क्लास की सफलता के बाद अब शहर में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे.
हालांकि सिलीगुड़ी के लोगों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों की स्थिति इतनी खराब है कि ना तो ढंग के अध्यापक हैं और ना ही स्कूल का प्रबंधन. बच्चों के बीच अक्सर मारपीट होती रहती है. पढ़ाई भी नहीं होती. यही कारण है कि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में निगम के स्तर पर संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूलों को सरकार स्वीकृति देगी, ऐसा लगता नहीं है.
इसकी विपरीत सिलीगुड़ी नगर निगम के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाने को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम काफी गंभीर है और इसके लिए जगह का भी चुनाव कर लिया गया है. सिलीगुड़ी नगर निगम को पूरा भरोसा है कि सरकार उसकी योजना को स्वीकृति प्रदान करेगी. यह किसी से छिपा नहीं है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में संसाधनों का भारी अभाव है.यहां छात्रों की उपस्थिति बहुत कम देखी जाती है.
प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे पढ़ने कम, मिड डे मील के प्रलोभन में ज्यादा आते हैं. इसी तरह से मध्य विद्यालय और उत्तर मध्य विद्यालय में भी स्थिति अच्छी नहीं है. जबकि ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की तनख्वाह काफी मोटी है. बहुत से स्कूलों में तो छात्र से ज्यादा शिक्षक हैं. सरकार को चाहिए कि पहले ऐसे स्कूलों की दुर्दशा में सुधार और अध्ययन का माहौल बनाए. पर जहां तक इंग्लिश मीडियम स्कूलों को मान्यता देने की बात है तो, सिलीगुड़ी नगर निगम पूरी तरह आश्वस्त है.
आपको बताते चलें कि सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सिलीगुड़ी के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास शुरू किया गया था. आज भी यह कोचिंग क्लास चल रहा है. इस कोचिंग क्लास में 250 से ज्यादा हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली भाषा के छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं.कोचिंग क्लास में सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों के अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं अपनी सेवा प्रदान करते हैं.
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने कहा है कि कोचिंग के स्तर पर सिलीगुड़ी नगर निगम पूरी तरह सफल हो चुकी है. ऐसे में सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने से एक तरफ जहां गरीब परिवार के बच्चों को काफी लाभ होगा, वहीं दूसरी तरफ यहां शिक्षा का उपयुक्त माहौल बनेगा. गौतम देव ने बताया कि आरंभ में हम प्राथमिक स्तर के विद्यालय खोलेंगे. उसके बाद उच्च प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे.
हालांकि कुछ लोग सिलीगुड़ी नगर निगम की इस पहल को 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखते हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देव की यह योजना चुनाव से प्रेरित नहीं हो. अगर ऐसा होता है तो सिलीगुड़ी में शिक्षा का एक उचित वातावरण बनेगा और इसका क्रेडिट मेयर गौतम देव को जाएगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)