February 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति सिलीगुड़ी

विरोधियों को औकात दिखाने के साथ ही ममता बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका!

हाल ही में जिला स्तरीय बैठक के दौरान टीएमसी में बढ़ रही नाराजगी और असंतोष, संगठन में सुधार की आवश्यकता, पार्टी में गुटबाजी को दूर करने, पार्टी में मां माटी और मानुष से जुड़े नेताओं का सम्मान करने, पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने आदि की आवश्यकता को केंद्र करके आज कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी का अधिवेशन हुआ और पार्टी के अनुसार यह अभूतपूर्व रूप से सफल भी रहा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के राज्य सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान एक तरफ उन्होंने अपनी पार्टी में चल रही गुटबाजी और ऐसे नेताओं को निशाने पर लिया, जो पार्टी के सिद्धांत मां माटी और मानुष को हल्के से ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ उन्होंने अपने मंच से विरोधियों को उनकी औकात दिखाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 215 सीटों से भी ज्यादा पर जीत हासिल करेगी और राज्य में कम से कम दो तिहाई बहुमत के साथ उनकी सरकार की वापसी होगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेताया कि माटी से जुड़े लोगों का ही उनकी पार्टी में स्थान है. ऐसे लोग नहीं, जो हवा में बात करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में अलग-अलग विचारधारा नहीं चलेगी. सभी लोगों को एक साथ काम करना होगा. मां, माटी और मानुष की रक्षा करनी होगी. बांग्ला संस्कृति को बचाना होगा. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वह आज जो बोलती है, वह 20 साल बाद भी वही बोलेगी. वह दूसरी पार्टियों की तरह हवा हवाई की बातें नहीं करती है. उन्होंने कहा कि 2026 के चुनाव में भाजपा की करारी हार होगी. भाजपा के साथ-साथ माकपा और कांग्रेस भी खत्म हो जाएंगी.

आज के अधिवेशन में भाग लेने के लिए पूरे बंगाल से काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और नेता कोलकाता पहुंचे थे. सिलीगुड़ी, उत्तर बंगाल और पहाड़ से भी काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता अधिवेशन स्थल पर पहुंचे थे. इस अधिवेशन में पार्टी संगठन को मजबूत करने और 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के बीच मजबूत एकता स्थापित करने की बात की गई. ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी में केवल एक ही सिद्धांत चलता है. मां माटी और मानुष. जो इस सिद्धांत को मानेगा, वही पार्टी में चल पाएगा. अन्य लोगों का पार्टी में कोई स्थान नहीं है. ममता बनर्जी के अलावा अधिवेशन को टीएमसी के सभी बड़े नेताओं ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरने की कोशिश की.

टीएमसी का यह सम्मेलन ऐसे समय में हुआ, जब भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के जरिए टीएमसी को घेरने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी ने अधिवेशन में मतदाता सूची का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ सही तरीके से जनता तक पहुंचे. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी की हार और भाजपा की बड़ी जीत के बाद ममता बनर्जी राज्य में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को पहले जितनी सीटें भी जीतने नहीं देगी.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 77 सीटें जीती थी. उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश होगी कि भाजपा की संख्या में और गिरावट आए. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा के दावों को याद करते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने 200 पार कहा था. लेकिन वह हार गए.2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 400 का दावा किया. लेकिन वह बहुमत भी हासिल नहीं कर सके.

इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने राज्य में दो तिहाई बहुमत हासिल करने की बात कही थी. ममता बनर्जी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी की बात बिल्कुल सही है. लेकिन हमें इससे भी बड़ी जीत सुनिश्चित करनी होगी. इस बार भाजपा उम्मीदवारों की जमानत भी जप्त होगी. सम्मेलन में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए निर्णायक जीत सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि बंगाल के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई शुरू हो गई है. हमें टीएमसी की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए. और ममता बनर्जी को लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *