सिलीगुड़ी: जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के कैंपस दौरे के दौरान छात्रों का एक बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ और जहां कुछ छात्रों ने कथित तौर पर मंत्री के वाहन का घेराव किया और तोड़फोड़ भी की, इस मामले में हमले का आरोप वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर लगाया गया।
इस घटना के बाद आज, सोमवार को एआईडीएसओ और वामपंथी छात्र एवं युवा संगठनों ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बंद का आह्वान किया है
और ए.आई.डी.एस.ओ. के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बाघाजतिन पार्क के पास उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की बस को रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसी समय तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ता और समर्थक भी वहां आ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गई, माहौल भी उत्तेजित बन गया |
खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)